दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस नई लेख में, जहां हम आपको Car Loan Kaise le, कार लोन की ब्याज दर (Car Loan Interest Rate), कार लोन कितने प्रकार होता है? (Types of Car Loan) की जानकारी देने वाले हैं। वर्तमान समय में, जब किसी व्यक्ति के पास अपना घर है। फिर उसकी एक और इच्छा होती है। उसके पास अपनी कार हो।
वर्तमान में, Car न केवल एक शौक बन गई है, बल्कि एक आवश्यकता भी है। आप Car खरीदने की अपनी इच्छा को पूरा करना चाहते हैं। लेकिन पैसों की कमी के कारण वे इसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके पास Car loan लेने का मौका है। आप चाहें तो Car loan लेकर अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं।
जो लोग कार खरीदना चाहते हैं और अगर पैसे ना हों तो कार लोन ले सकते हैं. कार लोन लेने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इस लेख में कार लोन कैसे लें (Car Loan Kaise le) और कार लोन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण बातों को बताया गया है जिसे पढ़कर कार लोन लेने में सही मार्गदर्शन मिलेगा।
जो लोग Car खरीदना चाहते हैं और अगर उनके पास पैसे नहीं हैं, तो वे Car loan ले सकते हैं। Car loan लेने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस Article में Car loan लेने का तरीका और Car loan से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को शामिल किया गया है, जो Car loan लेते समय सही गाइड देगा।
तो, बिना देरी किए, आइए विस्तार से जानें – कार लोन क्या है? (Car loan kya hai), कार लोन की ब्याज दर (Car Loan Interest Rate), कार लोन कितने प्रकार होता है? (Types Of Car Loan), कार लोन लेने के लिए पात्रता।

कार लोन क्या होता है? – What is a car loan
Car loan एक ऐसा loan होता है जिससे आप कार खरीद सकते हैं। बैंक आपको आपकी कार की कीमत का 80% तक loan देता है, जहां कार Showroom Price के आधार पर कीमत मानी जाती है। कार खरीदने के लिए आपको कार Showroom Price के अलावा कई Charges भी देने होते हैं।
साथ में कार की कीमत और भी बढ़ जाती है, इसलिए बैंक आपको कार Showroom Price पर loan देता है। लेकिन कुछ Bank ऐसे हैं। जो loan आपकी कार की सभी लागतों को भी कवर करता है। इस तरह के loan को Zero Finance Car Loan कहा जाता है।
ये भी पढ़ें – Bike Loan Kaise Le – बाइक पर लोन कैसे ले? जानिए संपूर्ण जानकारी
कार लोन के प्रकार – Types of Car Loan in Hindi
मुख्य रूप से Bank और NBFC 3 प्रकार के Car loan प्रदान करते हैं –
- New Car Loan
- Used Car Loan
- Loan Against Car
चलिए आइए अब तीनों प्रकार के Car loan के बारे में विस्तार से जानते हैं.
#1 – New Car Loan
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, इस प्रकार का Car loan तब जारी किया जाता है जब कोई व्यक्ति Showroom से सीधे कार खरीदने के लिए loan लेता है। बैंक 1 से 7 साल के लिए नए Car loan प्रदान करते हैं, ब्याज दरें प्रति वर्ष 9-14% तक होती हैं।
#2 – Used Car Loan
जब कोई व्यक्ति किसी Bank या वित्तीय संस्थान से पुरानी कार खरीदने के लिए loan लेता है तो उसे Used Car Loan कहा जाता है। Used Car loan में नई कार लोन की तुलना में अधिक ब्याज दर होती है। Used Car के लिए Bank और NBFC कार की कीमत का 80-85 फीसदी तक सालाना ब्याज दर पर लोन देते हैं। Used Car Loan 1 से 5 साल के लिए मिलता है।
Used Car Loan का इस्तेमाल Pre-owned और Used Car खरीदने के लिए किया जा सकता है। इस loan से आप केवल वही कारें खरीद सकते हैं जो 5 साल से कम पुरानी हों और Loan Maturity 10 साल से ज्यादा न हों।
#3 – Loan against Car (कार पर ऋण)
जब किसी व्यक्ति को पैसों की सख्त जरूरत होती है या वह नई कार खरीदने के लिए पैसे जुटाना चाहता है तो वह अपनी पुरानी कार को गिरवी रखकर Banks और NBFC से लोन ले सकता है, इस तरह के लोन को “Loan Against Car” कहा जाता है।
भारत में अधिकांश बैंक 14-15% प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ 1 से 3 साल की के लिए कार के मूल्य पर 100% loan प्रदान करते हैं। खराब Credit score वाले अपनी कार गिरवी रखकर Loan ले सकते हैं।

Car Loan के लिए Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- एक कैंसिल चेक
- फोटोग्राफ
- ईसीएस मैंडेट बैंक खाता
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से एजुकेशन लोन कैसे ले? – Education Loan in Hindi
कार लोन कैसे लें आसान तरीका – Car Loan Kaise Le
नई या पुरानी कारों के लिए Loan किसी भी बैंक और प्राइवेट कंपनी से लिया जा सकता है जो मान्यता प्राप्त हो। Car loan को Online और Offline दोनों तरीकों से जारी किया जा सकता है।
Car Loan के लिए Online Apply कैसे करें – How to apply for car loan
Car Loan लेने के लिए Online आसानी से apply किया जा सकता है
Step 1 – सबसे पहले Car Loan लेने के लिए आपको किसी भी बैंक की Official Website पर जाना होगा।
Step 2 – Bank की Official Website पर जाएं और Site के Home page पर Car loan Option पर क्लिक करें।
Step 3 – Car loan ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Apply करने के लिए “Apply” Option पर क्लिक करें।
Step 4 – एक Online form आता है जिसमें आप सारी Details भरकर जमा कर देते हैं,
Step 5 – आवेदन जमा करने के बाद बैंक और कंपनी खुद से संपर्क करते हैं और Car loan की प्रक्रिया शुरू करते हैं।
कार लोन लेने के लिए Offline अप्लाई कैसे करें – How to Apply For Car Loan Offline
Car Loan के लिए Apply करने के लिए आपको उस बैंक और कंपनी से Contact करना होगा जहां आप Car loan लेना चाहते हैं। आपको वहां किसी अधिकारी से मिलकर Car loan लेने के लिए बात करनी होगी। Car loan लेने के लिए आपको एक Form भरना होगा। Form को पूरा किया जाना चाहिए और सभी Documents के साथ जमा किया जाना चाहिए। बैंक कर्मचारी loan के लिए आपकी योग्यता की जांच करते हैं और आगे की Process जारी करते हैं।
ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से Personal Loan कैसे ले? – Personal Loan in Hindi
Car Loan लेने के लिए Best बैंक – Best Bank For Car Loan In Hindi
Car Loan लेने के लिए Best बैंक निम्न है जिनमें आपको कम Interest पर Car loan देते है –
- SBI Bank (SBI Car Loan Yojna)
- ICICI Bank (ICICI Car Loan Yojna)
- HDFC Bank
- Bank Of Baroda
- IDFC First Bank
- Axis Bank
- Panjab National Bank
- AU Small Finance Bank
- Bank Of India
कार लोन की ब्याज दर – Car Loan Interest Rate
बैंक का नाम | ब्याज दर (%) |
---|---|
Punjab National Bank | 6.65 – 8.75% |
Bank Of India | 6.85 – 8.55% |
Bank Of Baroda | 7 – 10.25% |
Central Bank of India | 7 – 7.70% |
Bank Of Maharashtra | 7.05 – 10.30% |
Union Bank Of India | 7.15 – 7.50% |
State Bank Of India | 7.25 – 7.95% |
Note – ये ब्याज दर घटती -बढ़ती रहती है, इसलिए लोन लेते समय ब्याज दर जरूर check करें।
ये भी पढ़ें – घर बैठे आसानी से Aadhar Card से लोन कैसे ले? – Aadhar Card Loan
कार लोन लेने के लिए पात्रता – Car loan Eligibility
Car loan प्राप्त करने के लिए कुछ Eligibility हैं। Car loan के लिए Apply करते समय इन योग्यताओं की आवश्यकता होती है। कार लोन के लिए Eligibility इस प्रकार है:
- Car loan लेने वाला नागरिक Indian होना चाहिए।
- Car loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए।
- Car loan लेने के लिए सालाना Income 3 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
- Car loan के लिए Phone bill और Postpaid bill की जरूरत होती है।
- Income Source का प्रमाण आवश्यक है।
- Job करने वालों के पास कम से कम 2 साल का Work Experience होना जरूरी है।
Conclusion
तो दोस्तो हमने जो कार लोन क्या होता है (Car loan kya hota hai), कार पर लोन कैसे ले (Car loan kaise le), कार लोन की ब्याज दर (Car Loan Interest Rate) एवं कार लोन (Car Loan) से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी कार लोन (Car Loan) से जुड़ी जानकारियां जान पाए।
यदि आपका इस कार लोन क्या है (Car Loan kya hota hai) और Car Loan kaise le लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।